दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ बाजार में कोरोना नियमों का उल्लंघन, SDM विनय कौशिक ने काटे चालान - SDM नजफगढ़

राजधानी दिल्ली के सभी बाजारों में भीड़ बढ़ रही है, जिसके कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

Najafgarh Market
नजफगढ़ मार्केट

By

Published : Nov 18, 2020, 5:42 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ की मार्केट में एसडीएम विनय कौशिक के द्वारा कई दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण उनका चालान काटा गया. जिस दुकान पर ज्यादा ही भीड़ नजर आई उन दुकानों को 2 घंटे के लिए बन्द कर दिया गया.

नजफगढ़ मार्केट में चालानी कार्रवाई

नजफगढ़ के बाजारों में भीड़ को देखते हुए SDM विनय कौशिक के द्वारा व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें इस बारे में अवगत कराया गया कि किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. ग्राहकों को मास्को की बिना सामान न दें. नजफगढ़ बाजार में SDM टीम के द्वारा बार-बार चक्कर लगाया जा रहा है, जिसने भी मास्क नहीं लगाया उनके चालान काटे जा रहे हैं. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है.

बिना मास्क ग्राहकों की नो एंट्री

नजफगढ़ SDM विनय कौशिक के द्वारा दुकानदारों के साथ बैठक की गई. जिसमें उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. ग्राहकों को मास्क के बिना दुकान में एंट्री ना दें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें यदि ऐसा कोई दुकानदार नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details