दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए ताजपुर के ग्रामीणों ने दिए 7.51 लाख रुपये - Ram temple donated by villagers of Tajpur

अयोद्धा में मन्दिर निर्माण के लिए निकाली जा रही रथ यात्रा का नजफगढ़ के ताजपुर गांव में समापन हुआ. इस गांव के ग्रामीणों ने राम मन्दिर निर्माण के लिए साढ़े सात लाख रुपये दान किए हैं.

Villagers of Tajpur donated 7.51 lakh rupees for Ram temple
राम मंदिर के लिए ताजपुर के ग्रामीणों ने दान किए 7.51 लाख रुपये

By

Published : Mar 2, 2021, 6:20 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के शिलान्यास के बाद तमाम हिंदू संगठन चंदा इकट्ठा करने के लिए अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में RSS ने निधि संग्रहण के लिए रथ यात्रा की शुरुआत की थी, जिसका समापन नजफगढ़ के ताजपुर गांव में हुआ. इस गांव में राम मन्दिर निर्माण के लिए हर घर ने 3100 रुपये दान दिए. इसके बाद महाआरती के साथ रथ यात्रा का समापन हुआ. इसमें महामण्डलेश्वर आचार्य नवल किशोरदास सहित RSS के बड़े नेता शामिल हुए.

राम मंदिर के लिए ताजपुर के ग्रामीणों ने दान किए 7.51 लाख रुपये

रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

मटियाला विधानसभा के ताजपुर गांव में निधि समर्पण समापन में राम रथयात्रा निकाली गई. इस दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा, राम भक्त पुरुषों ने बाइक से शोभायात्रा निकाली. इस दौरान रामभक्तों उत्साह का माहौल था और वे रामधुन में झूमते नजर आए.

ग्रामीणों ने दिए साढ़े सात लाख रुपये
भाजपा प्रवक्ता जिला प्रेमलता गॉड ने ETV भारत को बताया कि सालों के बाद राम मन्दिर बनने जा रहा है. निधि समर्पण समापन के लिए 48 गांवों में से ताजपुर गांव को चुना है. बड़े सौभाग्य की बात है कि गांव में हर घर ने अपनी नेक कमाई से दान दिया है. महाआरती में शामिल होकर गांव के लोगों ने 7 लाख 51 हजार रुपये दान दिए हैं.

महाआरती के साथ हुआ समापन

महामंडलेश्वर नवल किशोर दास ने बताया कि ताजपुर गांव में अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समापन के मौके पर महाआरती की गई. गांव वाले बहुत खुश हैं. इतने महान काम के लिए ताजपुर गांव चुना गया है. गांव के हर घर ने अपनी खुशी से दान दिया है. ओमप्रकाश ने बताया सालों में पहली बार ताजपुर गांव विश्व के महान काम के लिए इस रथयात्रा में RSS नेता, राजनीतिक नेता और गांव के गणमान्य लोग मौजूद हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details