नई दिल्ली:दिल्ली की विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान अजहर खान के रूप में हुई है, जो नवादा का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विकासपुरी थाना एसएचओ महेंद्र दहिया की देखरेख में कॉन्स्टेबल भरत और प्रेम पेट्रोलिंग पर तैनात थे. तभी उन्होंने केशोपुर गंदा नाला के पास एक युवक को देखा जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा.
ये भी पढ़ें:-द्वारका सेक्टर 23 पुलिस ने नंदी गैंग के बदमाश को किया गिरफ्तार