नई दिल्ली:देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने एक लुटेरे को गिरफ्तार करने के साथ उसके एक साथी को भी पकड़ा है. इनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
लॉकडाउन के बीच पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लूटेरे
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि विकासपुरी थाने में एक मोबाइल लूटे जाने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसमे पीड़ित ने बताया था कि जब वह सब्जी खरीदने केशोपुर मंडी जा रहा था, तभी दो लड़कों ने उसे बीच में रोक लिया. इस दौरान एक लड़के ने पीछे से उसकी गर्दन पकड़ी और दूसरा उसके जेब से मोबाइल लूट कर फरार हो गया.
CCTV फुटेज को पुलिस ने खंगाला
इस मामले की छानबीन के लिए एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ विकासपुरी महेंद्र दहिया, सब इंस्पेक्टर सचिन यादव, हेड कांस्टेबल पवन, भगत और कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह की टीम बनाई गई.
टीम ने इस मामले में कई लोगों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की और कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने के साथ-साथ लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद पुलिस लूटेरे को पकड़ने में कामयाब रही.
इसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है. इसके बाद पुलिस ने लुटेरे के एक नाबालिक साथी को भी पूछताछ के लिए पकड़ा. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.