दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप कॉल से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, विकासपुरी में 7 अरेस्ट - vikaspuri extortion arrest

तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश सतेंद्र उर्फ भिंडा के मिले निर्देश पर गैंग के मेंबर ने व्हाट्सएप कॉल करके पश्चिमी दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन से एक करोड़ की रंगदारी मांगी. विकासपुरी पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

extortion through whatsapp call
व्हाट्सएप कॉल से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

By

Published : Jun 17, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश सतेंद्र उर्फ भिंडा के मिले निर्देश पर गैंग के मेंबर ने व्हाट्सएप कॉल करके पश्चिमी दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन से एक करोड़ की रंगदारी मांगी. इस मामले की जानकारी मिलते ही पश्चिमी जिला के विकासपुरी थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया था. मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

व्हाट्सएप कॉल से मांगी रंगदारी

मामले में विकासपुरी पुलिस ने 1 सप्ताह की कड़ी मेहनत में इस पूरे मामले को खोल कर रख दिया. एक-एक करके 07 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में जेल में बंद भिंडा गैंग मेंबर जय दीक्षित से लेकर सड़क पर मोबाइल छीनने वाले बदमाश भी शामिल हैं.

9 जून को की गयी थी एक्सटॉर्शन की कॉल


डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के मुताबिक पुलिस टीम ने इस मामले में जिन 07 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें से एक एमबीए ड्रॉप आउट भी है. इन सभी के पास से 5 मोबाइल फोन, दो मोटर साइकिल, पिस्टल बरामद किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि 9 जून को एक्सटॉर्शन कॉल की सूचना विकासपुरी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ विकासपुरी महेंद्र दहिया सब इंस्पेक्टर संदीप मलिक, अमित धानी, हेड कॉन्स्टेबल पवन, कॉन्स्टेबल राजवीर, सुरेंद्र, दुबे सिंह, रूप सिंह और संदीप की टीम का गठन किया गया.



1 करोड़ के लिए दिया एक हफ्ते का समय

इस टीम ने सर्विलांस के जरिए छानबीन शुरू की सबसे पहले कॉल के बारे में पूरा पता लगाया. जिसमें ये बताया गया था कि वो सतेंद्र भिंडा बोल रहा है तिहाड़ जेल से. 1 सप्ताह का समय दिया और 1 करोड़ का इंतजाम करने के लिए नहीं तो जान से मारने की धमकी दी. डिटेल पता करते हुए पुलिस की टीम एक-एक करके इस मामले में शामिल सभी बदमाशों को कड़ी दर कड़ी पकड़ती चली गई.

व्हाट्सएप पर मांगी रंगदारी

सबसे पहले आकाश को पकड़ा गया. उससे पूछताछ के बाद राजीव और प्रवीण गिरफ्तार किए गए. ये दोनों पश्चिमी दिल्ली में सड़क पर मोबाइल झपटते थे. प्रवीण से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि जय दीक्षित को उसने फोन दिया है.

फिर पुलिस टीम ने जय दीक्षित को पकड़ा. फिर उसने बताया की मंदीप से नया फोन खरीदवाकर उसमें चोरी का सिम डाल कर व्हाट्सएप इनस्टॉल किया. फिर उसी व्हाट्सएप से बिजनेसमैन को एक करोड़ की रंगदारी के लिए धमकी दी गई. बता दें की पुलिस ने इस मामले में अन्य दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है, जो इस समय जेल में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details