दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी के आप विधायक महेंद्र यादव ने जनता को दी धमकी, वीडियो हो रहा वायरल - दिल्ली नगर निगम

दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से प्रचार अभियान में जुटे हैं. वे जगह-जगह चुनावी सभाएं कर रहे हैं. विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव (MLA Mahendra Yadav) का अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांगने का अंदाज थोड़ा अलग है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा (video going viral) है. आप भी जानें उन्होंने क्या कहा.

विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव
विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव

By

Published : Nov 19, 2022, 12:39 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) यानी एमसीडी चुनाव को लेकर अलग-अलग इलाके में अलग-अलग पार्टियों का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. ऐसे में विकासपुरी विधानसभा के आप विधायक महेंद्र यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे विकास नगर वार्ड में अपने पार्षद प्रत्याशी अशोक पांडे के समर्थन में लोगों को संबोधित कर रहे हैं और वहां लोगों से साफ तौर पर कह रहे हैं कि अगर आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी नहीं जीत पाया तो यहां कोई काम नहीं कराऊंगा.

ये भी पढ़ें :-टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक के साले सहित दो लोग 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

आप विधायक की धमकी : आप खुद देख सकते हैं जो वायरल वीडियो है उसमें महेंद्र यादव मंच पर खड़े हैं. साथ में उनके साथ उस वार्ड से आप प्रत्याशी अशोक पांडे हाथ जोड़े खड़े हैं .दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान विकास नगर इलाके में आप प्रत्याशी के समर्थन में आप विधायक महेंद्र यादव लोगों को संबोधित कर रहे थे. वह जनता से वोट मांगने गए थे, तभी उन्होंने मंच से यह बात कह दी. आप खुद भी सुने कि महेंद्र यादव लोगों से क्या कह रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं कि अगर आप ने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया तो नाली साफ नहीं कराऊंगा. बिल्कुल क्लियर करके जा रहा हूं कि मेरा काम नहीं होगा तो नाली जितनी भी भर जाए साफ नहीं कर आऊंगा.

आप विधायक महेंद्र यादव ने जनता को दी धमकी, वीडियो हो रहा वायरल

वक्त बताएगा इसका असर : निश्चित तौर पर यह वीडियो आने वाले दिनों में दूसरी राजनीतिक पार्टियों के लिए एमसीडी चुनाव का बड़ा मुद्दा बन जाएगा क्योंकि आप विधायक मंच से लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए सिर्फ प्रेरित ही नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें धमकी भी दे रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि दूसरी राजनीतिक पार्टियां इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं और इलाके के लोग मतदान के दौरान इन बातों को कितनी अहमियत देते हैं.

ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान को गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले ड्राइवर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details