नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में सेक्टर-17 की रेड लाइट के पास एक सड़क हादसे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें 2 कार की हुई टक्कर में एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तो वहीं दूसरी कार अगला हिस्सा भी काफी डैमेज हो गया है.
द्वारका में दो कारों में हुई टक्कर हादसे में नहीं हुआ कोई घायल इस वीडियो में सफेद कार की हालत देखकर आप खुद ही इस बात अंदाजा लगा सकते हैं कि टक्कर कितनी भयानक हुई होगी. हालांकि गनीमत यह रही कि इस सड़क हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त सफेद हुंडई कार फुटपाथ के बगल में खड़ी थी.
ये भी पढ़ें:दिल्ली-हरियाणा के झडोदा बॉर्डर का एक हिस्सा पुलिस ने खोला
कार के अनियंत्रित होने से हुई टक्कर
लेकिन सेक्टर 17 की रेड लाइट के पास पहुंचने के अचानक ग्रे कार अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते वह सड़क के किनारे खड़ी सफेद हुंडई कार से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज लगी थी हुंडई कार पलट गई और काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं ग्रे कार का भी अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने तुरंत कार चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.