नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के इतिहास में शायद ऐसा पहला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स मेट्रो ट्रैक पर ही पेशाब करना शुरू कर दिया. किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे पूछा भी क्या कर रहा है, तो उसने सफाई दी. वीडियो बनाने वाला फिर दूसरी मेट्रो में चल गया और वहां से भी उसने वीडियो बनाया.
यह वीडियो संजीव बब्बर नाम के एक शख्स के पास पहुंचा, जिसने फिर 29 अक्टूबर को ट्विटर पर अपलोड करके दिल्ली मेट्रो को टैग किया और उसके बाद पता चला कि यह साउथ दिल्ली के मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन का वीडियो है. वीडियो 29 अक्टूबर का बताया जा रहा है, लेकिन उसके बाद एक दो दिन से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर दिल्ली मेट्रो ने कहा कि वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया गया है. पहचान करके इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
इसकी रिपोर्ट करने के लिए ट्विटर यूजर को धन्यवाद देने के साथ, डीएमआरसी ने सुझाव दिया कि ऐसे में लोग उनकी 24 घंटे की सुरक्षा हेल्पलाइन पर कॉल करें. डीएमआरसी ने कहा, "नमस्कार, प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. यदि ऐसी कोई गतिविधि देखी जाती है, तो यात्री निकटतम डीएमआरसी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या हमारे 24x7 हेल्पलाइन नंबर 155370 या सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 155655 पर संपर्क कर सकते हैं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके."