दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कॉन्स्टेबल की कविता का वीडियो वायरल, याद आएगा 'खोया बचपन' - dwarka police poem video

इसी बीच लॉकडाउन से परेशान हो रहे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए द्वारका जिला स्थित मोहन गार्डन थाने में तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार ने एक और कविता का वीडियो बनाई है, जो द्वारका जिले में बहुत वायरल हो रहा है.

video of constable mukesh kumar poem viral amid lockdown
कांस्टेबल की कविता की वीडियो हुई वायरल

By

Published : May 26, 2020, 4:30 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के द्वारका पुलिस के जवानों ने लोगों को अलग ही अंदाज में लॉकडाउन और कोरोना के प्रति जागरूक किया है. पुलिस ने कभी लोगों को कविता के जरिए तो कभी गाना गाकर जागरूक किया. इसी बीच लॉकडाउन से परेशान हो रहे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए द्वारका जिला स्थित मोहन गार्डन थाने में तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार ने एक और कविता का वीडियो बनाई है, जो द्वारका जिले में बहुत वायरल हो रहा है. जिसे बच्चों से ज्यादा बड़े सुन रहे हैं.

कांस्टेबल की कविता की वीडियो हुई वायरल
याद दिलाएगा 'खोया बचपन'

बता दें कि इस कविता का नाम 'खोया बचपन' है. जिसे द्वारका जिले के कई इलाकों में खूब देखा जा रहा है. वहीं कांस्टेबल मुकेश कुमार का कहना है कि ये कविता बड़ों को उनके बचपन की याद दिला देगी. शायद यही कारण है कि ये कविता लोगों के बीच काफी वाह-वाही बटोर रही है.

मुकेश के अनुसार इस कविता के जरिए लोग अपने बचपन की हर छोटी-छोटी बात को याद कर महसूस कर सकते हैं. जो लोगों के मन को उनके बचपन में ले जाने की कोशिश करेगी.

आपको बता दें कि कांस्टेबल मुकेश कुमार की कविता 'गाय' का वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details