दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

70 लाख की गोल्ड चोरी की FIR लिखाने के लिए 24 घंटे भटकता रहा पीड़ित, एसोसिएशन के दबाव में जागी दिल्ली पुलिस

theft of gold worth Rs 70 lakh: दिल्ली में चोरों ने हौंसले काफी बुलंद हो चुके हैं. शनिवार को एक बार फिर बदमाशों ने एक ज्वेलर के बैग से करीब 70 लाख का सोना चोरी कर लिया. पुलिस ने रविवार देर शाम एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 5:06 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दिल्ली के कूचा महाजनी से खरीदारी करके निकले हरियाणा के हिसार निवासी एक ज्वेलर्स के साथ लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. बदमाशों ने बैग को काट कर उसमें से लगभग 1100 ग्राम सोने की चोरी कर ली. इनमें लगभग 600 ग्राम प्योर गोल्ड और 500 ग्राम के आभूषण थे. चोरी के सामान की कीमत करीब 70 लाख रुपए है.

भागदौड़ के बाद एफआईआर: हरियाणा के हिसार के रहने वाले पीड़ित ज्वेलर्स राहुल ने बताया कि वारदात शनिवार शाम को छह बजे के बाद हुई, जब वह दिल्ली के कूचा महाजनी से कश्मीरी गेट के लिए रिक्शा से निकले थे. रिक्शा से कश्मीरी गेट से हिसार जाने के लिए बस ली. बस में रास्ते में उन्हें पता चला कि उनका बैग कट गया है. वह रात में दिल्ली के लालकिला पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां पर चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी ने उन्हें रविवार सुबह बुलाया. अगले दिन आने के बाद सीसीटीवी देखने के बाद आगे की बात करेंगे कहकर वापस भेज दिया. रविवार को लालकिला पुलिस चौकी से कोतवाली थाना भेज दिया और फिर कश्मीरी गेट थाने भेजा गया.

कश्मीरी गेट थाने वाले ने पूछताछ कर मुंडका जाने को कहा. पीड़ित ज्वेलर रविवार को जब मुंडका थाना पहुंचे तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. मना यह कहकर किया गया कि एफआईआर वहां दर्ज होगी, जहां से आप चले हैं या तो हरियाणा के बहादुरगढ़ में होगी. जब ज्वेलर्स एसोसिएशन में यह बात फैली तो रविवार रात मुंडका थाना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. सोमवार को ज्वेलर को पूछताछ के लिए बुलाया गया.

ये भी पढ़ें:नोएडा में बेटे और बहू पर बुजुर्ग दंपती ने लगाया मारपीट करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस कर रही छानबीन: मामले में मुंडका थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जब ज्वेलर्स कूचा महाजनी से निकला था तो फिर रास्ते में कहां पर उसके साथ वारदात हुई. द बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि पुलिस को तुरंत ही जीरो एफआईआर दर्ज कर और फिर जिस थाने का मामला हो वहां छानबीन शुरू करानी चाहिए थी. इस मामले में ऐसा नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में व्यापारी/ज्वेलर्स आजकल चोर, उचक्के और बदमाशों के निशाने पर हैं. मुंडका थाना की पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:फर्जी डॉक्टर मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा एजेंट, आरोपी नीरज अग्रवाल को 35% कमीशन पर उपलब्ध कराता था मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details