नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दिल्ली के कूचा महाजनी से खरीदारी करके निकले हरियाणा के हिसार निवासी एक ज्वेलर्स के साथ लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. बदमाशों ने बैग को काट कर उसमें से लगभग 1100 ग्राम सोने की चोरी कर ली. इनमें लगभग 600 ग्राम प्योर गोल्ड और 500 ग्राम के आभूषण थे. चोरी के सामान की कीमत करीब 70 लाख रुपए है.
भागदौड़ के बाद एफआईआर: हरियाणा के हिसार के रहने वाले पीड़ित ज्वेलर्स राहुल ने बताया कि वारदात शनिवार शाम को छह बजे के बाद हुई, जब वह दिल्ली के कूचा महाजनी से कश्मीरी गेट के लिए रिक्शा से निकले थे. रिक्शा से कश्मीरी गेट से हिसार जाने के लिए बस ली. बस में रास्ते में उन्हें पता चला कि उनका बैग कट गया है. वह रात में दिल्ली के लालकिला पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां पर चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी ने उन्हें रविवार सुबह बुलाया. अगले दिन आने के बाद सीसीटीवी देखने के बाद आगे की बात करेंगे कहकर वापस भेज दिया. रविवार को लालकिला पुलिस चौकी से कोतवाली थाना भेज दिया और फिर कश्मीरी गेट थाने भेजा गया.
कश्मीरी गेट थाने वाले ने पूछताछ कर मुंडका जाने को कहा. पीड़ित ज्वेलर रविवार को जब मुंडका थाना पहुंचे तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. मना यह कहकर किया गया कि एफआईआर वहां दर्ज होगी, जहां से आप चले हैं या तो हरियाणा के बहादुरगढ़ में होगी. जब ज्वेलर्स एसोसिएशन में यह बात फैली तो रविवार रात मुंडका थाना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. सोमवार को ज्वेलर को पूछताछ के लिए बुलाया गया.