दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के आठ मामलों का खुलासा - मोेबाइल चोरी द्वारका

द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी के 10 मोबाइल फोन, चोरी की स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है.

Vicious thief arrested in Dwarka
द्वारका में दो शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2020, 4:52 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 चोरी के मोबाइल फोन, चोरी की स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है.

दो शातिर चोर गिरफ्तार

गिरफ्तारी से सुलझे 8 मामले

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार दोनों चोरों की पहचान जतिन शर्मा और साहिल गौतम के रूप में हुई है, जिनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी के 8 मामले सुलझा लिए है.

सीसीटीवी की मदद से किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि जिले में स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम वाहन चोरों और स्नैचरों को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस को इन दोनों चोरों के बारे में पता चला. जिसके बाद इन दोनों को पकड़ने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसकी मदद से पुलिस ने इन दोनों की पहचान कर इन्हें इनके ठिकाने से गिरफ्तार किया.

कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह दोनों मोबाइल स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस को यह भी पता चला यह लोग जॉय राइडिंग करने के लिए बाइक चुराते थे, वहीं स्नैचिंग करने के लिए स्कूटी का इस्तेमाल करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details