नई दिल्ली :उत्तमनगर थाना की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है. गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान अर्जुन उर्फ गांजा के रूप में हुई है. यह पहले से तीन मामलों में शामिल भी रहा है और इसकी गिरफ्तारी से उत्तम नगर, मोहन गार्डन और रान्होला थाना के चार मामलों का खुलासा करने का पुलिस दावा कर रही है. उस पर पहले से मोहन गार्डन और उत्तम नगर थाने में अलग-अलग तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर गोविंद सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल प्रकाश, रमेश और कांस्टेबल कालदीप की टीम एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी पेट्रोलियम के दौरान नवादा से हस्तसाल रोड पर जाने के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कूटी सवार को जाते हुए देखा. जिसके स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. पुलिस टीम को शक हुआ, जैसे ही पुलिस टीम उसे रोकने का प्रयास करती.वह पुलिस टीम को देखकर स्कूटी यू टर्न लेकर वहां से भागने लगा.