दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Auto Lifting Case In Delhi: यू टर्न करना पड़ा भारी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पुलिस ने दबोचा - डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की दी जानकारी

उत्तमनगर थाना की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी का पहचान अर्जुन उर्फ गांजा के रूप में हुई है. उसकी गिरफ्तारी से चार मामलों का खुलासा होेने का दावा किया जा रहा है.

auto lifting incident arrested
auto lifter arrested

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2023, 1:43 PM IST

नई दिल्ली :उत्तमनगर थाना की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है. गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान अर्जुन उर्फ गांजा के रूप में हुई है. यह पहले से तीन मामलों में शामिल भी रहा है और इसकी गिरफ्तारी से उत्तम नगर, मोहन गार्डन और रान्होला थाना के चार मामलों का खुलासा करने का पुलिस दावा कर रही है. उस पर पहले से मोहन गार्डन और उत्तम नगर थाने में अलग-अलग तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर गोविंद सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल प्रकाश, रमेश और कांस्टेबल कालदीप की टीम एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी पेट्रोलियम के दौरान नवादा से हस्तसाल रोड पर जाने के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कूटी सवार को जाते हुए देखा. जिसके स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था. पुलिस टीम को शक हुआ, जैसे ही पुलिस टीम उसे रोकने का प्रयास करती.वह पुलिस टीम को देखकर स्कूटी यू टर्न लेकर वहां से भागने लगा.

पुलिस का शक और बढ़ गया और उसने फिर पीछा करके स्कूटी सवार को फिल्मी स्टाइल में पकड़ा. पूछताछ की गई तो उस स्कूटी सवार की पहचान हुई .पुलिस ने जब उसे स्कूटी के डॉक्यूमेंट को दिखाने के लिए कहा तो उसके पास कोई कागजात नहीं थे. जब जिपनेट से स्कूटी की जांच की गई तो पता चला कि वह उत्तम नगर थाना से चुराई गई थी. आगे की पूछताछ के बाद और भी चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई. जो नवादा एक्सटेंशन और रामचंद्र एंक्लेव के पीली बाउंड्री के पास खाली प्लॉट में छुपाकर रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें :नोएडा में नकली सामान बेचने के मामले में 2 दुकानदारों पर केस दर्ज

ये भी पढ़ें: अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए किसी की मदद लेते हैं तो हो जाएं सावधान!

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details