नई दिल्लीःदिल्ली को कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग के बाद ही हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की तरफ से आने वाली गाड़ियों की इंट्री की जा रही है. जिस गाड़ी में खाने-पीने का सामान या दवाइयां होती है उसी को दिल्ली में आने दिया जा रहा है बाकीयों को रोक दिया जा रहा है.
सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर हो रही चेकिंग जाम की स्थिति नहीं बनी
गहन चैकिंग के बावजूद बॉर्डर पर जाम की स्थिति नहीं है, क्योंकि लोग खुद ही इसका पालन कर रहे हैं. मीडिया द्वारा लोगों को जानकारी मिली कि दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद कम लोग ही यहां आ रहे हैं. यदि कोई दिल्ली का निवासी है और बाहर गया हुआ था तो उसे भी इंट्री मिलने में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे लोगों को आईडी प्रूफ दिखाने पड़ रहे हैं.
'घर में रहकर करें खुद की सुरक्षा'
वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जरूरी हो गाय है कि अनावश्यक यात्रा न करें. जो जहां है वहीं रहकर खुद को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मदद करें. यहां वाहन चालक परेशान तो जरूर मिले, लेकिन लोगों ने कहा कि यह उनकी भलाई के लिए ही किया जा रहा है. इसलिए इसका समर्थन करना जरूरी है.