दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vehicle Thieves Arrested: दिल्ली एनसीआर से गाड़ियां चुराकर गोदाम में कर देते थे डिस्मैंटल, तीन गिरफ्तार - Crime Branch Delhi

दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गाड़ी चोरी कर के गोदाम में डिस्मैंटल कर दिया करते थे. यह गैंग दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था.

vehicle thieves arrested
vehicle thieves arrested

By

Published : Mar 10, 2023, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग चोरी की गाड़ियों को गोदाम में ले जाकर डिस्मैंटल कर देता था. पुलिस ने इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक गोदाम का मालिक भी है. आरोपियों से चोरी की पांच गाड़ियां, डिस्मैंटल किए गए चेसिस, औजार और काफी संख्या में नंबर प्लेट बरामद किए गए हैं.

पुलिस को जानकारी मिली कि इस गोदाम में चोरी गाड़ियों को डिस्मैंटल किया जाता था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बख्शीश सिंह, संदीप सिंह और बलवंत सिंह के रूप में हुई है. यह तीनों विकासपुरी और चंद्र विहार इलाके के रहने वाले हैं. यह भी सामने आया कि बख्शीश और संदीप सगे भाई हैं.

इस गैंग का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच के इंटरस्टेट सेल की टीम ने किया. यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में एक्टिव था. पुलिस के अनुसार पिछले साल 21 दिसंबर को पटेल नगर इलाके से एक क्रेटा गाड़ी की चोरी हुई थी. मामले का पता लगाने के लिए चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के आईएससी की टीम को जिम्मा सौंपा गया था. इससे बाद ज्वाइंट सीपी एचडी मिश्रा की देखरेख में डीसीपी अमित गोयल, एसीपी रमेश चंद्र, इंस्पेक्टर कमल की टीम ने छानबीन शुरू की और टेक्निकल सर्विलांस के साथ लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी का पता लगाना शुरू किया.

यह भी पढ़ें-AATS टीम ने ऑटो लिफ्टर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पता चला कि निलोठी एक्सटेंशन के गोदाम में वहां चोरी की गाड़ियों को डिस्मैंटल किया जाता है. पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर, गोदाम से चोरी की गाड़ियों के साथ-साथ अलग गाड़ियों के नंबर प्लेट आदि बरामद किए. दोनों भाई बख्शीश सिंह और संदीप तो उस समय मौके से भागने में कामयाब रहे लेकिन बाद में पुलिस टीम ने पता लगाकर उन्हें धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-9 चोरी की लग्जरी कार के साथ दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details