दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना काल में महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, आसमान छू रहीं कीमतें

द्वारका विधानसभा में मंगलापुरी सब्जी मंडी में लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन के बाद महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है. सरकार को मंहगाई पर लगाम लगानी होगी.

Vegetables became expensive during the Corona period
महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर

By

Published : Sep 26, 2020, 10:07 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. पहले लॉकडाउन चला. उस दौरान भी गरीब को रोटी खाने में दिक्कत आई. फिर अब मंहगाई के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसी पर सागरपुर दिल्ली की गृहणी ने सरकार से गुहार लगाई है कि प्याज, मिर्च, लहसुन, धनिया, टमाटर की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाया जाए.

महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर



द्वारका विधानसभा में मंगलापुरी सब्जी मंडी में लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन के बाद महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है. सरकार को आसमान छू रही मंहगाई पर लगाम लगानी होगी. पालम निवासी रिकू सिंह ने बताया कि गरीब आदमी बड़े गर्व से बोलता था कि रोटी चटनी खा कर गुजारा कर लेंगे. लेकिन जिस तरह से प्याज, मिर्च लहसुन जैसी जरूरी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में लोग किस तरह गुजारा करेंगे ये चिंता का विषय है.

आम आदमी की थाली पर ध्यान देना होगा

महिलाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि टमाटर, प्याज, मिर्च तक महंगे हो गए हैं. वहीं मंगलापुरी सब्जी मंडी के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि मंडी में सब्जी दिल्ली से नहीं बाहर से आती है. कोरोना काल भी चल है. सरकार को बढ़ती मंहगाई पर लगाम लगानी होगी तभी कहीं आम आदमी के किचन में सब्जियां पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details