नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आयकर रिफंड धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी VBMCS सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. आरोपितों की पहचान नितिन मेहता और निकुंज डुडेजा के रूप में हुई है. आर्थिक अपराध शाखा की टीम को इन आरोपियों की तलाश 2019 से थी. आरोपितों पर आईपीसी की धारा 409/420/467/468/471/120बी/34 तहत दर्ज मामला दर्ज है. यह केस आयकर विभाग के द्वारा 2019 में दर्ज कराया गया था.
डीसीपी एम आई हैदर के अनुसार, डीसीआईटी से एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि जांच प्रक्रिया के दौरान आयकर विभाग ने पाया कि कुछ फर्जी करदाताओं को संदिग्ध तरीके से किसी भी रिफंड आवेदन की प्राप्ति के बिना कुछ रिफंड जारी किए गए हैं. फाइनेंशियल ईयर 2012-13, 2013-14 और 2014-15 के लिए 20 निर्धारिती को 3.36 करोड़ रुपए का रिफंड राशि वितरित की गई. इसके अलावा उनके फॉर्म 26ए एस में दर्शाए गए टीडीएस से पता चला कि टीडीएस उन कंपनियों द्वारा काटा गया था. जबकि उनके बैंक खाते किसी भी असाइनमेंट के लिए प्राप्त किसी भी भुगतान को प्रतिबिंबित नहीं करता था.
ये भी पढ़ें:Fake Call Center Busted: यूएसए के लोगों धोखाधड़ी करने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप व अन्य चीजें बरामद