नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी कमी आयी है, लेकिन कोविड का खतरा अभी टला नहीं है. संक्रमण के खतरों के बीच दिन- रात पुलिस के जवान लॉकडाउन की ड्यूटी और लोगों की मदद में लगे हुए हैं. इसी को देखते हुए पुलिस वेलनेस सेंटर पर वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई, जिससे पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को टीका लगवाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत ना पड़े.
वेलनेस सेंटर पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए शुरू हुआ वैक्सीनेशन सेंटर - दिल्ली कोविड 19
दिल्ली में पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए वेलनेस सेंटर में टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है. जिससे उन्हें टीका लगवाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत ना पड़े.
![वेलनेस सेंटर पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए शुरू हुआ वैक्सीनेशन सेंटर vaccination centre start at wellness centre for police personnel in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11926905-667-11926905-1622175601825.jpg)
वैक्सीनेशन सेंटर
वेलनेस सेंटर में टीकाकरण केंद्र शुरू
ये भी पढ़ें:-देश में जून से मिलेगी Sputnik V vaccine, दिल्ली में दूर हो सकता है वैक्सीन का संकट
इसी वजह से इस वेलनेस सेंटर में वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई जिससे जिले के पुलिसकर्मी और उनकी फैमिली को टीकों के लिए कहीं जाना ना पड़े. इस सेंटर में वाक-इन वैक्सीनेशन की सुविधा दी गयी है, इसके लिए पुलिसकर्मियों को प्री- रेजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं है.