नई दिल्लीःद्वारका सेक्टर 23 के पार्क में आज द्वारका उत्तराखंड समिति द्वारा उत्तरायणी महोत्सव के आयोजन (Uttarayani Festival) को लेकर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बताया गया कि आगामी 14 जनवरी 2023 को उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. द्वारका उत्तराखंड समिति हर साल 14 जनवरी को उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन करती है. इसको लेकर समिति ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
समिति के सचिव जगदीश नेगी ने बताया कि हर साल उनकी समिति उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन करती है, जिसमें दिल्ली में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी काफी संख्या में शामिल होते हैं. लेकिन पिछ्ले दो सालों से कोरोना महामारी की वजह से इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था. इस बार जब स्थिति सामान्य हो चुकी है, तो आगामी 14 जनवरी को भव्य तरीके और पूरे हर्षोल्लास के साथ इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.