दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तम नगर पुलिस ने तड़ीपार बदमाश को किया गिरफ्तार - डीसीपी एंटो अल्फोंस

उत्तम नगर थाना पुलिस ने एक तड़ीपार बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

uttam nagar police arrested tadipar croock
उत्तम नगर पुलिस

By

Published : Aug 14, 2020, 8:48 PM IST

नई दिल्लीः उत्तम नगर थाने की पुलिस ने रोको-टोको अभियान के एक तड़ीपार बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान सन्नी के रूप में हुई है. जिसपर उत्तम नगर थाने में 6 मामले दर्ज है. इस बाबत डीसीपी एंटो अल्फोंस कुछ जानकारियां साझा की.

उत्तम नगर पुलिस ने तड़ीपार बदमाश को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि डाबरी एसीपी की देख-रेख में उत्तम नगर थाने की पेट्रोलिंग टीम ने काली बस्ती के पास सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ.

पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि वह उत्तम नगर थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है और उस पर छह मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, उसे एडिशनल डीसीपी द्वारका के निर्देश पर 1 साल के लिए दिल्ली से निर्वासित किया गया था, परंतु वह समय से पहले ही वापस लौट कर लूट की वारदातों को अंजाम देने के फिराक में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details