नई दिल्लीः उत्तम नगर पुलिस ने राह चलते व्यक्ति को चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीनने वाले दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दीपांशु उर्फ टोटा और अनिल उर्फ चिकना के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
वारदात में शामिल इनके तीसरे साथी की भी तलाश की जा रही है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 26 फरवरी को उत्तम नगर थाने में रोहित नाम के एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर उनसे उनका फोन छीन लिया था.
टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से दो गिरफतार
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर डाबड़ी एसीपी की देखरेख में उत्तम नगर थाना एसएचओ हरपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर लीलाराम, हेड कॉन्स्टेबल गोपाल और कॉन्स्टेबल रमेश की टीम गठित की गई. टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों झपटमारों 27 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया और इनसे छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया.