नई दिल्ली :द्वारका जिला के उत्तम नगर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकी तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लाखों की, फाइन क्वालिटी की एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद की गई है. आरोपी की पहचान नाइजीरिया के टोनी ओविया के रूप में की गई है.
डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी अनिल दुरेजा और एसएचओ उत्तम नगर, राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह के नेतृत्व में, इंस्पेक्टर हरपाल सिंह, एएसआई विनोद कुमार और अन्य की टीम ने इस मामले का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. ड्रग तस्कर के पास से 25.55 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद किया गया है.
डीसीपी ने बताया कि जिले में ड्रग्स के कारोबार और इसके कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार उसके बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में पुलिस को ड्रग की तस्करी में लिप्त एक अफ्रीकी के बारे में सूचना मिली थी, जो शिव विहार के गंदा नाला स्थित विकास नगर के पास किसी को एम्फेटामिन की डिलीवरी देने के लिए आने वाला है. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगाया. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचे संदिग्ध अफ्रीकी नागरिक को दबोच लिया. उसकी तलाशी में एक पॉलिथीन में 25.55 ग्राम सफेद कलर का पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी फील्ड टेस्टिंग किट से एम्फेटामिन ड्रग्स होने की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें :नोएडा में चार साल की बच्ची के साथ रेप का आरोपी मुठभेड़ में घायल
जांच में उसके खिलाफ पंजाब में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामले दर्ज होने का पता चला. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्तम नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.