नई दिल्लीः स्कूटी उधार पर लेकर झापटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बदमाश को उत्तम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अर्जुन के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने लूटी हुई गोल्ड चेन और एक स्कूटी बरामद की है.
उत्तम नगरः उधार की स्कूटी पर जीजा-साले करते थे स्नेचिंग, एक गिरफ्तार
उत्तम नगर पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है, जो उधार पर स्कूटी लेकर झपटमारी की घटना को अंजाम देता था. वहीं उत्तम नगर पुलिस को एक अन्य झपटमार की तलाश है, जो आरोपी के साथ रहता था.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार उत्तम नगर थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो स्कूटी सवार युवकों ने उसकी चेन खींच ली और फरार हो गए. महिला द्वारा पुलिस को स्कूटी के बारे में भी बताया गया. जिस पर स्टीकर से महाकाल लिखा हुआ था.
स्कूटी की पहचान कर मालिक तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए वारदात वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज चेक की, पुलिस ने स्कूटी को पहचान कर उसके मालिक सोनू तक पहुंची. जहां सोनू ने पुलिस को बताया कि उसने यह स्कूटी अपने दोस्त अमर को दी है जो सुल्तानपुरी का रहने वाला है.
पुलिस को देख भागा दूसरा आरोपी
सोनू की निशानदेही पर पुलिस अमर के ठिकाने पर पहुंची जहां पुलिस ने वह स्कूटी देखे जो सोनू ने उधार पर दी थी. इसी बीच पुलिस ने आरोपी अर्जुन को वहां आता देख तुरंत उसे पकड़ लिया. पूछताछ में अर्जुन ने बताया कि अमर उसका ब्रदर इन लॉ है. जो कुछ देर पहले उसी के साथ था और अपने घर पर पुलिस को देख कर भाग गया.
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी अर्जुन के पास से लूटी हुई चेन और स्कूटी भी बरामद कर ली है. जिसके बाद अर्जुन से पूछताछ कर उसके साथी व ब्रदर इन लॉ, अमर की तलाश भी शुरू कर दी है.