नई दिल्ली:लोधी कॉलोनी पुलिस ने एक ऐसे गैंग को दबोचा है, जो साधु-सपेरे के भेष में लूटपाट करते थे. इस साधु-सपेरा गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें साधु के वेश में रहने वाला राजू, सपेरा उर्फ सोनू, ऑटो ड्राइवर अवधेश यादव और इनसे गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वाला ज्वैलर सुमित भी शामिल है. इनके पास से 35 लाख की अंगूठी, 3 मोबाइल, भगवान के तीन लॉकेट, बैग और वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार लोधी कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स से 14 अप्रैल को लूट की एक वारदात हुई थी. उन्होंने बताया कि वो मॉर्निंग वॉक पर लोधी गार्डन जा रहे थे. उसी दौरान जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रुकी 2 लोग उनके पास पहुंचे, जो साधु के वेश में थे. उन्होंने एक-दो रुपये दान करने के लिए बोला, लेकिन जब उन्होंने पर्स निकाला तो उसमें 100 से कम नोट नहीं था. पीड़ित ने 100 के नोट को देकर बाकी वापस देने के लिए कहा. उतने में साधु ने पीड़ित का हाथ पकड़ लिया और कुछ मंत्र बोलने लगा. उन्होंने उनके उंगली में पहनी हुई डायमंड की अंगूठी को निकाल ली. जब पीड़ित ने विरोध किया तो डिब्बे में रखे सांप निकालकर डरा दिया और वहां से ऑटो में बैठकर भाग गए.