दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI Airport पर अमेरिकी डॉलर और थाई बात के साथ थाइलैंड जा रहा भारतीय यात्री गिरफ्तार - सीआईएसएफ

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री काे अमेरिकी डॉलर और थाई बात के साथ पकड़ा (US dollar and Thai baht seized at IGI Airport) है. चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दाे करोड़ का सोना और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स बरामद किया है. चार आरोपी यात्रियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

By

Published : Jul 23, 2022, 9:56 AM IST

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री काे अमेरिकी डॉलर और थाई बात के साथ पकड़ा (US dollar and Thai baht seized at IGI Airport) है. बरामद डालर और थाई बात की कीमत एक करोड़ 24 लाख रुपये आंकी गयी है. यात्री की पहचान दीपक कुमार महाराज के रूप में हुई है. थाई एयरवेज की फ्लाइट नम्बर TG-316 से 21 जुलाई की रात 23:30 बजे बैंकाक जाने वाला था.

सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, गुरुवार की रात 21:05 बजे सीआईएसएफ की टीम की नजर टर्मिनल तीन के चेकइन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री की संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी. शक के आधार पर उसके लगेज की जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग प्वाइंट की तरफ डायवर्ट किया गया. एक्स रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग में बने फॉल्स बॉटम में कुछ संदिग्ध इमेज नजर आया. जिसकी जानकारी सीआईएसएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. यात्री काे चेकइन प्रक्रिया के लिए जाने दिया गया और उस पर निगरानी रखी गयी.

इसे भी पढ़ेंःनिकिल की परत चढ़ाकर 18 लाख से अधिक का गोल्ड तस्करी करनेवाला यात्री गिरफ्तार

जैसे ही यात्री ने चेकइन और इमीग्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया, तो उसे सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस की टीम ने रोक लिया. जिसके बाद यात्री को उसके लगेज सहित कस्टम के डिपार्चर ले जाया गया, जहां उसके लगेज की तलाशी ली गयी. बैग में से 1,54,500 अमेरिकी डॉलर और 5000 थाई बात बरामद की गई. पूछताछ में वो इतनी मात्रा में करेंसी के उसके पास होने से संबंधित कोई वैलिड डॉक्यूमेंट्स, नहीं दे पाया. जिस पर सीआईएसएफ ने बरामद करेंसी को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

दाे करोड़ के गोल्ड व इलेक्ट्रॉनिक गुड्स सहित चार हवाई यात्री गिरफ्तारः

चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दाे करोड़ का सोना (chennai custom gold) और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स बरामद किया है. कस्टम की टीम ने बरामद चार किलो 150 ग्राम सोना सहित एप्पल आईफोन, लैपटॉप आदि को जब्त कर चार आरोपी यात्रियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने रुट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर दुबई और कोलंबों से आये चार हवाई यात्रियों को जांच के लिए रोका.

कस्टम की टीम ने एक मामले में दाे हवाई यात्रियों से दाे किलो 580 ग्राम सोना बरामद (chennai custom gold) किया, जिसे के पेस्ट के स्मॉल बंडल के रूप में यात्रियों ने रेक्टम में छुपा रखा था. इस मामले में बरामद सोने की कीमत एक करोड़ 13 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं दूसरे मामले में कस्टम ने दाे अन्य हवाई यात्रियों से एप्पल आईफोन, लैपटॉप के अलावा एक किलो 570 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया. जिसे स्मॉल बंडल में यात्रियों द्वारा रेक्टम में छुपा कर तस्करी कर लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details