नई दिल्ली:द्वारका साउथ थाना इलाके में देर रात एक व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है. घायल की पहचान राजेश के रूप में हुई है, जो राजापुर इलाके के रहने वाले हैं.
द्वारका फायरिंग: फल लेने निकले युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत स्थिर - Firing in Dwarka police station area
द्वारका साउथ थाना इलाके में देर रात एक व्यक्ति को अज्ञाक युवकों ने गोली मार दी. घायल की पहचान राजेश के रूप में हुई है, जो राजापुर इलाके के रहने वाले हैं.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह IGL में मेंटेनेंस का काम करता है. रात में वह फ्रूट लेने के लिए बाहर निकला था. उसी दौरान रोड पर 3 लड़कों ने पहले हवा में कुछ फायर किया. उसके बाद तीनों लड़के उसके नजदीक से गुजरे और कुछ आवाज सुनाई दी. उसी के बाद अचानक उसे पता लगा की उसके कमर पर गोली लगी है.
डीसीपी सन्तोष मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित के दिए गए बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. लोकेशन के आसपास द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम छानबीन कर रही है. जिससे कोई सीसीटीवी फुटेज मिल सके और संदिग्ध की पहचान हो सके.