दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुकान में सामान लेने गए युवक को मारी गोली, जानें क्या है मामला - दिचाऊं गांव में एक युवक को ज्ञात बाइक हमलावरों ने गोली मारी

दिल्ली के दिचाऊं गांव में एक युवक को दो अज्ञात बाइक हमलावरों ने गोली मार दी. युवक दुकान पर समान लेने आया था. इसी दौरान उस पर फायरिंग हुई, जिससे उसके पेट में गोली लगी है. पीड़ित को इलाज के लिए जाफरपुर अस्पताल में भेजा गया है. वहीं पुलिस भी मौक पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

shot dead
shot dead

By

Published : Jun 17, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के दिचाऊं गांव में एक युवक को दो अज्ञात बाइक हमलावरों ने गोली मार दी. युवक दुकान पर समान लेने आया था. इसी दौरान उस पर फायरिंग हुई, जिससे उसके पेट में गोली लगी है. पीड़ित को इलाज के लिए जाफरपुर अस्पताल में भेजा गया है. वहीं पुलिस भी मौक पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

जान से मारना चाहते थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक, हमलावर पीड़ित को और गोली भी मारना चाहते थे, लेकिन एक गोली के बाद पिस्तौल से गोली नहीं चली. जिसे गोली लगी है, उसका नाम भल्लु पुत्र बताया जा रहा है. पीड़ित को इलाज के लिए जाफरपुर अस्पताल भेजा गया है, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है. बाबा हरिदास नगर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पारिवारिक विवाद है गोलीबारी की वजह

जानकारी के अनुसार, पीड़ित 21 साल का भल्लु तीन भाइयों में सबसे छोटा है. पीड़ित भल्लु के परिजनों का आपस में पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसे देखते हुए संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह वारदात किसी परिचित का ही काम बताया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

dichaun news

ABOUT THE AUTHOR

...view details