नई दिल्ली:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने वेबिनार के जरिए सीआईएसफ निसा, हैदराबाद में आयोजित ई-दीक्षांत समारोह की समीक्षा की. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए, जिन्होंने परेड कर रहे 100 ट्रेनी सीआईएसएफ कर्मियों की हौसला अफजाई की और उनके बेहतर भविष्य की कामना की.
जी किशन रेड्डी CISF दीक्षांत समारोह में हुए शामिल सीआईएसएफ की भूमिका पर दिया जोर
केंद्र मंत्री रेड्डी ने वेबिनार के माध्यम से परेड कर रहे सीआईएसएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए देश की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की भूमिका पर जोर दिया. इसके अलावा मौके पर मौजूद सीआईएसफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संदेश सुनाकर सीआईएसएफ कर्मियों को प्रोत्साहित किया.
पढ़कर सुनाया अमित शाह का संदेश
अपने संदेश के जरिए अमित शाह ने कोविड-19 महामारी के दौरान नागरिकों की और राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए सीआईएसएफ के अधिकारियों और कर्मियों को उनके दृढ़ निश्चय और बेदाग व्यवसायिकता की प्रशंसा की. इसके अलावा उन्होंने सभी ट्रेनी सीआईएसएफ कर्मियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
सुरक्षा परिदृश्य में CISF की सराहना
वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्रेनी सीआईएसएफ कर्मियों को इतिहास के पहले ई दीक्षांत समारोह में भाग लेकर इतिहास बनाने के लिए बधाई भी दी, और देश के बदलते सुरक्षा परिदृश्य में सीआईएसएफ की बढ़ती भूमिका की सराहना की, और भविष्य में देश की इसी तरह सुरक्षा करने के लिए ट्रेनी सीआईएसएफ कर्मियों को प्रेरित भी किया.