दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रीन पार्क मेट्रो पर रुपयों से भरा बैग भूली बुजुर्ग महिला, CISF जवान ने लौटाया - ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन news

ग्रीन पार्क मेट्रो पर एक महिला का बैग छूटने पर सुरक्षाकर्मी ने उसे वापस लौटाया. महिला के बैग में नकदी थी जिसे दोबारा पाकर उसने खुशी जाहिर की और सीआईएसएफ जवान का शुक्रिया अदा किया.

etv bharat
यात्री को लौटाया बैग

By

Published : Dec 11, 2019, 7:38 PM IST

नई दिल्ली: ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ ने एक यात्री को उसका बैग वापस लौटाया. जो कि एक्स-रे के मशीन के आउटपुट रोलर पर पड़ा था.

रोलर मशीन में मिला लावारिस बैग को CISF ने सुरक्षा घेरे में लिया.
आउटपुट रोलर पर मिल बैगसीआईएसएफ के अनुसार मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी को एक्स- रे मशीन के आउटपुट रोलर पर एक लावारिस बैग पड़ा मिला.सुरक्षा की दृष्टि से बैग की गई जांच उन्होंने आस-पास के यात्रियों से उस बैग के बारे में पूछा गया. लेकिन किसी के कुछ नहीं बोलने पर. उसने तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन कंट्रोलर और अपने सीनियर ऑफिसर को दी. जिसके बाद सीआईएसएफ ने बैग को सुरक्षा को चेक किया और चेक करने के बाद उसे स्टेशन कंट्रोलर के सामने खोला गया.बैग से पैसे और कुछ डॉक्यूमेंट मिलेबैग खोलने पर उसमें से लगभग 54 हजार रुपये और कुछ डॉक्यूमेंट मिले. जिसके बाद बैग को स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा कर दिया गया और महिला को फोन कर उसे उसके बैग के छूटने की जानकारी दी.लेकिन थोड़ी देर बाद एक 80 वर्षीय कांता नाम की महिला अपने बेटी के साथ आई और उसने सीआईएसएफ जवान को बताया कि उसका बैग यहां पर छूट गया था.

वेरिफिकेशन कर महिला का सौंपा गया उसका बैग

जिसके बाद सीआईएसएफ जवान द्वारा महिला और उसकी बेटी को स्टेशन कंट्रोलर के पास ले जाया गया, जहां महिला का वेरिफिकेशन कर उसे उसका बैग लौटा दिया गया. बैग मिलने पर महिला ने सीआईएसएफ को धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details