दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: उजवा गांव में गंदगी के कारण लोगों के लिए मुसीबत बना जोहड़ - दिल्ली जोहड़

उजवा गांव के जोहड़ में गंदगी भर जाने से स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों का आरोप है कि पछले एक साल से जोहड़ में गंदगी भरा हुआ है और शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

ujwa village johar in bad condition
उजवा गांव जोहड़

By

Published : Aug 21, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 10:52 PM IST

नई दिल्लीःउजवा गांव के जोहड़ में पिछले 1 साल से गंदगी से भरा है और इसकी सफाई नहीं करवाई जा रही. इस वजह से आस-पास के लोगों को रोजाना गंदगी और बदबू की समस्या झेलनी पड़ती है. इस बारे में स्थानीय निवासी पंकज ने बताया कि जोहड़ के पास बाउंड्री ना होने से हर वक्त हादसों का खतरा बना रहता है.

गंदगी के कारण लोगों के लिए मुसीबत बना जोहड़

जोहड़ के आस-पास छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं और बच्चों का उसमें गिरने का खतरा बना रहता है. वहीं दूसरी तरफ जोहड़ से सांप-कीड़े भी निकलते हैं, जिनसे लोगों को जान का खतरा रहता है. उन्होंने बताया कि जोहड़ की यह स्थिति आज से नहीं, बल्कि पिछले 1 साल से है. इस वजह से आस-पास के लोग परेशान रहते हैं.

बताया गया कि जोहड़ की गंदगी के कारण आस-पास का वातावरण लगातार दूषित हो रहा है. लोगों में बीमार होने का डर भी बना रहता है. इस बारे में स्थानीय लोग शिकायत लेकर मंत्री कैलाश गहलोत के पास भी जा चुके हैं, लेकिन 1 साल बीतने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details