नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर स्थित जूता फैक्ट्री में 21 जून को हुए अग्नि कांड (Udyog nagar shoe factory fire) को लेकर देर रात डीसीपी आउटर परविंदर सिंह ने अपडेट जानकारी मीडिया से शेयर की है. पुलिस के अनुसार बुधवार को भी एक मानव अवशेष दूसरी मंजिल से मिला है. साथ ही एक सिल्वर रंग का मोबाइल भी बरामद किया गया है, जो सोनू का बताया जा रहा है. उस मोबाइल की पहचान सोनू के भाई अखिल ने की है.
पहले भी अलग-अलग मानव अवशेष मिल चुके हैं
डीसीपी के अनुसार इससे पहले 29 जून को 3 अलग-अलग मानव अवशेष सेकंड फ्लोर से मिले थे. जिसे संजय गांधी पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया था. उसी दिन पुलिस को दो और मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे, जो शमशाद और विक्रम के बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार उससे पहले 28 जून को एक अवशेष मिला था, सेकंड फ्लोर पर बाथरूम के पास. जिसे पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः-दिल्ली के उद्योग नगर में जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 कर्मचारी लापता
6 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली थी