नई दिल्ली: सुरक्षा के साथ समाज सेवा में जुटी सीआरपीएफ ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया. रक्तदान शिविर का आयोजन यू-ट्रस्ट फाउंडेशन ने दिल्ली के नजफगढ़ में किया.
CRPF जवानों ने किया रक्तदान, U-Trust फाउंडेशन ने किया शिविर का आयोजन - republic day celebration
गणतंत्र दिवस के मौके पर यू-ट्रस्ट फाउंडेशन ने दिल्ली के नजफगढ़ रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर को सीआरपीएफ के जवानों के लिए लगाया गया था. स्थानीय लोगों के साथ-साथ जवानों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर किया रक्तदान
नजफगढ़ के युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर रक्तदान किया.
यू-ट्रस्ट फाउंडेशन हर 26 जनवरी को लगाती है ये कैंप
यू-ट्रस्ट फाउंडेशन के प्रधान जसवंत रोहिला का कहना है कि हर 26 जनवरी को ये कैंप सीआरपीएफ जवानों के लिए लगया जाता है और पिछले दस साल से ये कैंप लगाया जा रहा है. कैंप में मुफ्त जांच की भी सुविधा दी गई है. इस कैंप में नजफगढ़ के लोग बढ़चढ़ कर हिसा लेते हैं क्योंकि ये सीआरपीएफ जवानों के लिए लगाया जाता हैं तो लोगों का मानना है कि देश के लिए इस से अच्छा सेवा का मौका नहीं मिल सकता.