नई दिल्ली :पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना इलाके में शनिवार तड़के स्कार्पियो गाड़ी सवार दो युवकों को गोली मार दी गई थी. इसके बाद दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया था. यह वारदात तिलक नगर मार्केट के गोल चक्कर के पास हुई थी. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. मौके पर पुलिस को चार खाली खोखा मिला था. इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य आरोपी गौतम उर्फ गोमी को हरियाणा के मुरथल से ट्रैप करके गिरफ्तार कर लिया है.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने दी जानकारी: गौतम उर्फ गोमी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले की विस्तृत जानकारी स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने दी है.गौरतलब है की जिन दो युवकों को गोली लगी थी. उनकी पहचान दिग्विजय उर्फ़ साजन और विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई थी. साजन को तीन गोली लगी थी. जबकि विक्की को एक गोली लगी थी. ये दोनों तिलक नगर के ख्याला और मुंडका के रहने वाले हैं और इनका प्रॉपर्टी का बिजनेस है.
टेक्निकल सर्विलांस और पुलिस ने की लगातार छापेमारी : यह लोग वारदात वाली सुबह स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे. जैसे ही तिलक नगर गोल चक्कर के पास तड़के पहुंचे थे. वहां पर खड़े गौतम ने इन पर फायरिंग शुरू कर दी थी. गाड़ी में बैठे बाकी दो युवक बाल-बाल बच गए थे. घायलों को पहले दिन दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ले जाया गया था. फिर वहां से एम्स ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया था. इस मामले को सुलझाने के लिए तिलक नगर थाना और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के आपरेशन सेल की पुलिस टीम भी लगी थी. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस की कई टीम लगातार दिल्ली, हरियाणा के अलावा पंजाब में भी छापे मार रही थी.