दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाबड़ी: बैंक परिसर में दो महिलाओं ने बैग से निकाले एक लाख रुपये - डाबड़ी में दो महिलाओं ने बैग से चुराए एक लाख रुपए

साउथ वेस्ट दिल्ली के डाबड़ी थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने एक व्यक्ति के बैग से एक लाख रुपये निकाल लिए और फरार हो गईं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.

Two women stole one lakh rupees
दो महिलाओं ने चुराए एक लाख रुपए

By

Published : Jan 21, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 9:59 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी थाना इलाके में एक बैंक परिसर में दो महिलाओं द्वारा एक व्यक्ति के बैग से एक लाख रुपये चुराने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.



बैंक से रुपये निकाल कर बाहर आते समय महिलाओं ने रोका रास्ता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान चैतन्य शर्मा के रूप में हुई है, जो विजय एंक्लेव स्थित एक बैंक की शाखा में रुपये निकालने गया था. बैंक से रुपये निकालने के बाद उसने उन रुपयों को अपने बैग में रख लिया. जब वह बैंक से बाहर आ रहा था तभी सामने से आ रही एक महिला ने उसका रास्ता रोकने की कोशिश की और उसके पीछे एक दूसरी महिला खड़ी हो गई.

ये भी पढ़ें-सागरपुर में पीट-पीटकर हत्या, नाले में मिला शव

महिला ने बैग से निकाले एक लाख रुपये
जब वह बैंक से निकलकर बाहर आया तो उसे पता लगा कि उसके बैग से एक लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. जब तक वह बैंक में वापस पहुंच कर महिलाओं को पकड़ पाता तब तक वह दोनों बैंक से जा चुकी थीं. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई और अब पुलिस छानबीन करते हुए महिलाओं की तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details