नई दिल्लीःआउटर डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी बरामद की गई है.
आउटर डीसीपी डॉ. एकोन के अनुसार, पकड़े गए दोनों चोरों का नाम विशाल और विनय है, जो सुल्तानपुरी के रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अजमेर सिंह, एसआई दीपेंद्र मालिक, हेड कॉन्सटेबल रूपेश, कॉन्सटेबल अजय और अमित की टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों को पकड़ा है.