दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार - रोहिणी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से गाड़ी चोरी के 5 मामलों का खुलासा हुआ है. चोरों ने ये गाड़ी मंगोलपुरी, निहाल विहार और रोहिणी थाना इलाके से चुराई थी.

Two vehicle thieves arrested by Special Staff Police
गिरफ्तार किए गए चोर

By

Published : Feb 28, 2020, 10:49 AM IST

नई दिल्लीःआउटर डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी बरामद की गई है.

गिरफ्तारी के बाद कई मामले खुलने के संकेत

आउटर डीसीपी डॉ. एकोन के अनुसार, पकड़े गए दोनों चोरों का नाम विशाल और विनय है, जो सुल्तानपुरी के रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अजमेर सिंह, एसआई दीपेंद्र मालिक, हेड कॉन्सटेबल रूपेश, कॉन्सटेबल अजय और अमित की टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों को पकड़ा है.

पहले से दर्ज थे चोरी के 2 मामले

पुलिस ने बताया कि दोनों के ऊपर पहले से चोरी के दो मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से गाड़ी चोरी के 5 मामलों का खुलासा हुआ है. आरोपियों ने ये गाड़ी मंगोलपुरी, निहाल विहार और रोहिणी थाना इलाके से चुराई थी. वहीं पुलिस दोनों से अभी पूछताछ कर रही है. और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने और कितनी गाड़ियां चुराई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details