नई दिल्ली: उत्तम नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों कभी मोबाइल, कभी स्कूटी, तो कभी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक जसप्रीत पहले से 12 मामलों में शामिल रहा है. जिसमें धमकी देने, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, ऑटो लिफ्टिंग और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. ये सरिता विहार, लोधी कॉलोनी, वसंत कुंज नॉर्थ, लाजपत नगर, पटेल नगर, बिंदापुर, उत्तम नगर, विकासपुरी और राजौरी गार्डन थाना में दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने उत्तम नगर, रान्होला और विकासपुरी के पांच मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि लगातार हो रही वारदात को कंट्रोल करने के लिए इंस्पेक्टर गोविंद सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल श्याम, बृज मोहन और कांस्टेबल ओमप्रकाश की टीम को पेट्रोलिंग पर लगाया गया था. इस दौरान शिव विहार गंदा नाला रोड पर पुलिस टीम ने स्कूटी सवार दो युवकों को संदेहास्पद तरीके से स्पीड में जाते हुए देखा.