दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

53 लाख के विदेशी नोट के साथ 2 गिरफ्तार, बैंकॉक जा रहा था तस्कर

दोनों से बरामद हुई फॉरेन करेंसी की भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमत 53 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी इससे पहले भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

By

Published : Mar 27, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 8:45 PM IST

53 लाख के विदेशी नोट के साथ 2 गिरफ्तार, बैंकॉक से आ रहा था तस्कर

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कि भारी मात्रा में फॉरेन करेंसी दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर अंदर लेकर आ रहे थे. दोनों तस्कर बैंकॉक जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पर आए थे.

दोनों से बरामद हुई फॉरेन करेंसी की भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमत 53 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी इससे पहले भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

53 लाख के विदेशी नोट के साथ 2 गिरफ्तार, बैंकॉक से आ रहा था तस्कर

कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर बैंकॉक और मुंबई से आई फ्लाइट में दो शख्स सवार होनेआए थे. इस दौरान संदेह होने पर उन्हें रोका गया, इसके बाद दोनों का ग्रीन चैनल में चेकिंग के बाद बैग तलाशा गया. जिनमें भारी मात्रा में अमेरिकन डॉलर सहित कई करेंसी बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 53 लाख आठ हजार रुपये की फॉरेन करेंसी बरामद हुई है.

तस्करी के मामले में किए जा चुके हैं गिरफ्तार
एडीशनल कमिश्नर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके बारे में जांच की गई तो पता चला कि वह इससे पहले भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें से एक शख्स सोने की तस्करी तो दूसरा फॉरेन करेंसी के मामले में पकड़ा जा चुका है. पहले भी उन्हें तस्करी में सजा हो चुकी है.


फिलहाल तस्करी के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह किस गिरोह के साथ तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद गिरोह के पर भी शिकंजा कसा जा सके.

Last Updated : Mar 27, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details