दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भूख का बहाना बनाकर महिला के साथ लूटपाट, बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज - दिल्ली लूटपाट न्यूज

दिल्ली के सागरपुर इलाके से एक महिला से लूट का ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें दो बदमाशों ने लॉकडाउन में भूखे रहने का बहाना बनाकर महिला से कैश और कान की बाली लूट ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

two robbers robbed woman purse by excusing her for hunger at sagarpur
महिला के साथ भूख के बहाने बदमाशों ने की लूट

By

Published : May 29, 2020, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन में पुलिस के सख्त नियमों के बीच बदमाशों को लूट की वारदाते करने में मुश्किल हुई तो ये तरीका अपनाया. ताजा मामला दिल्ली के सागरपुर इलाके का है. यहां पर एक महिला से लूट का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दो बदमाशों ने लॉकडाउन में भूखे रहने का बहाना बनाकर एक महिला से कैश और उसके कान की बाली लूट ली.

महिला से भूख के बहाने बदमाशों ने की लूटपाट

रुमाल सुंघाकर किया बेसुध

दरसअल, महिला स्थानीय एमएलए के यहां से पेंशन का फॉर्म भर कर लौट रही थी. तभी रास्ते में उसे दो आरोपी मिले. जिन्होंने बताया कि वह प्रवासी मजदूर हैं और वह भूखे हैं. जिसके बाद महिला ने उन दोनों पर दया दिखाते हुए कुछ खिलाने के लिए आगे चल पड़ी. सही मौका देखकर दोनों बदमाशों ने अपनी जेब से रुमाल निकालकर महिला को सुंघा दिया. जिसके बाद महिला बेसुध हो गई.


लूटपाट कर हुए फरार

महिला के बेसुध होते ही दोनों बदमाशों ने महिला के कान की बाली और पर्स में रखा कैश लेकर फरार हो गए. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

महिला से भूखे होना का बनाया बहाना

पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि वह दुर्गा पार्क वेस्ट सागरपुर में रहती है और जब वह एमएलए के पास से पेंशन का फॉर्म भर कर लौट रही थी. तो इसी बीच रास्ते में उन्हें दो लड़के मिलें. जिन्होंने उनसे कहा कि वह बहुत दूर से पैदल चल कर आ रहे हैं. जिसके कारण उन्हें बहुत भूख लग रही है और उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details