नई दिल्ली/द्वारका: दिल्ली में यूं तो लाखों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, पर कुछ युवक दिल्ली की चका चौंध में खो कर जुर्म का रास्ता अपना लेते हैं. ऐसा ही एक वाक्या द्वारका से सामने आया है.
2 ग्रेजुएट निकले हथियार लेकर वारदात करने मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे ग्रेजुएट युवकों को गिरफ्तार किया है, जो गलत संगत में पड़कर लूटपात करते थे.
जाल बिछाकर पकड़े गए आरोपी
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि इन दोनों युवकों को पकड़ने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी. पुलिस की टीम ने बीपी गार्डन के पास जाल बिछा कर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
लाल मिर्च लेकर घूमते थे
पुलिस ने जब इनकी तालाशी ली तो इनके पास लाल मिर्च और दो अवैध हथियार मिले. इनकी पहचान सिद्धार्थ ठाकुर और लक्ष्य कुमार के रूप में हुई है. यह दोनों ही हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के रहने वाले हैं.
ड्रग का धंधा भी करते थे
दिल्ली में सचिन के संपर्क में आते ही इन्होंने ड्रग का धंधा भी शुरु कर दिया था.