नई दिल्ली: EOWने बाइक बोट नाम की पोंजी स्कीम का लालच दे कर 42 हजार करोड़ की ठगी मामले में 2 और आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान लखनऊ के बद्री नारायण तिवारी और नोएडा के विजय कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पोजी स्कीम का लालच देकर ठगी का मामला
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पोंजी स्कीम का लालच दे कर लोगों से 42 हजार करोड़ की ठगी करने वाली मेसर्स गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी का खुलासा किया था. कंपनी के प्रमोटर्स लोगों से मिलकर एक पोजी बोट बाइक स्कीम का झांसा देते थे. जिसमें उन्हें 62 हजार रुपये बाइक की कीमत के नाम पर कंपनी को देना होता था. जिसके बदले में वो 9500 रुपये बाइक के किराए और मूलधन के रूप में 12 महीनों तक देने का लालच देते थे. इस मामले में तीन गिरफ्तारियों सहित कंपनी से जुड़े 23 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः केमिस्ट को ब्लैकमेल करने वाला गैंग गिरफ्तार
इलेक्ट्रिक बाइक देने के नाम पर भी ठगी