दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 की मौत - अमन विहार

ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से दो युवकों की जान चली गई. मामल बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके का है.

two men died of suffocation due to fireplace in delhi
दम घुटने से दो की मौत

By

Published : Dec 26, 2019, 10:25 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में ठंड से बचने के लिए युवकों को अंगीठी जलाना महंगा पड़ गया. ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी ने दो युवकों की जान ले ली.

दम घुटने से दो की मौत

सोमवार रात को अख़्तर (38) और कासिम (15) अंगीठी जला कर अपने सैलून में सो गए थे. जब मंगलवार सुबह सैलून नहीं खुली तो लोगों को शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने दुकान के शट्टर को तोड़कर देखा, तो पता चला दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई है.

सुरक्षा वेंटिलेशन का रखना चाहिए पूरा ध्यान
लोगों को आग जलाने से पहले सुरक्षा और वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details