नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में ठंड से बचने के लिए युवकों को अंगीठी जलाना महंगा पड़ गया. ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी ने दो युवकों की जान ले ली.
ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 की मौत - अमन विहार
ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से दो युवकों की जान चली गई. मामल बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके का है.
दम घुटने से दो की मौत
सोमवार रात को अख़्तर (38) और कासिम (15) अंगीठी जला कर अपने सैलून में सो गए थे. जब मंगलवार सुबह सैलून नहीं खुली तो लोगों को शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने दुकान के शट्टर को तोड़कर देखा, तो पता चला दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई है.
सुरक्षा वेंटिलेशन का रखना चाहिए पूरा ध्यान
लोगों को आग जलाने से पहले सुरक्षा और वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं ना हो.