नई दिल्ली:नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने 3 और 4 साल की 2 लापता नाबालिग बच्चियों को ढूंढ़ कर उन्हें सुरक्षित उनके माता-पिता के पास पहुंचाया. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, नजफगढ़ पुलिस को नंगली विहार एक्सटेंशन पार्ट वन से दो बच्चियों के लापता होने के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद नजफगढ़ थाना एसएचओ की देख-रेख में एएसआई चंदा सिंह और कॉन्स्टेबल रमेश की टीम ने आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच शुरू की. इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दोनों लापता बच्चियों को ढूंढ़ निकाला.
नंगली विहार से लापता दो बच्चियां मिलीं, नजफगढ़ पुलिस ने माता-पिता के पास पहुंचाया
नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने 3 और 4 साल की 2 लापता नाबालिग बच्चियों को ढूंढ़ कर उन्हें सुरक्षित उनके माता-पिता के पास पहुंचाया और उनके चेहरे पर खुशियां लेकर आए.
पुलिस ने लापता बच्चियों को ढूंढा
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद किया गया परिवार के हवाले
पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को सुरक्षित उनके माता-पिता के हवाले कर दिया है. इनके माता-पिता भी अपने बच्चों के मिलने के बाद बेहद खुश हैं और पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं.