नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने गैंबलिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कैश बरामद किया गया है. इन दोनों की पहचान दीपक और सतबीर सिंह के रूप में हुई है. जो गोपाल नगर में रहते हैं.
ढांसा बस स्टैंड के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ की देखरेख में हेड कांस्टेबल रविंदर और कॉन्स्टेबल राम निवास की टीम पेट्रोलिंग पर तैनात थी. जब पुलिस ढांसा बस स्टैंड पहुंची, तो उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति सड़क के किनारे छिपकर जुआ खेल रहे हैं. पुलिस जैसे ही उनके पास जाने लगी तभी दोनों वहां से उठकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को धर दबोचा और उनकी तलाशी में कैश बरामद किया गया, जिससे वह जुआ खेल रहे थे.