दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिण पश्चिम दिल्ली: सड़क किनारे बैठकर जुआ खेल रहे दो गिरफ्तार - बाबा हरिदास नगर पुलिस ने दो जुआ खेलने वालों को किया गिरफ्तार

साउथ वेस्ट दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से कैश बरामद किया गया है. इनकी पहचान दीपक और सतबीर सिंह के रूप में हुई है.

Police action on gamblers
जुआ खेलने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Dec 30, 2020, 3:16 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने गैंबलिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कैश बरामद किया गया है. इन दोनों की पहचान दीपक और सतबीर सिंह के रूप में हुई है. जो गोपाल नगर में रहते हैं.

जुआ खेलने वालों पर पुलिस की कार्रवाई



ढांसा बस स्टैंड के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ की देखरेख में हेड कांस्टेबल रविंदर और कॉन्स्टेबल राम निवास की टीम पेट्रोलिंग पर तैनात थी. जब पुलिस ढांसा बस स्टैंड पहुंची, तो उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति सड़क के किनारे छिपकर जुआ खेल रहे हैं. पुलिस जैसे ही उनके पास जाने लगी तभी दोनों वहां से उठकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को धर दबोचा और उनकी तलाशी में कैश बरामद किया गया, जिससे वह जुआ खेल रहे थे.

ये भी पढ़ें:चेन्नई कस्टम ने ड्रोन-सिगरेट के साथ 2 तस्करों को दबोचा



गैंबलिंग एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details