नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की AATS टीम ने दो युवकों को को दबोचा है, जो अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए स्कूटी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इनके पास से चोरी की दो स्कूटी भी बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोलू कुमार और मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है. यह दोनों दिल्ली के बिंदापुर और सीतापुरी इलाके के रहने वाले हैं. दोनों गहरे दोस्त भी हैं. इनकी गिरफ्तारी से डाबड़ी थाना के दो मामलों का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि हाल के दिनों में हुई स्कूटी चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए एएटीएस की टीम को लगाया गया था. इस टीम ने वारदात वाली जगह से सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और फिर उसके आधार पर छानबीन शुरू की, जिसमें पुलिस को इन दोनों ऑटो लिफ्टर के बारे में सूचना मिल गई. उसी सूचना के आधार पर AATS टीम ने ट्रैप लगाकर इन्हें पकड़ लिया. इनकी पहचान हुई और फिर इनकी निशानदेही पर एक और स्कूटी बरामद की गई. पुलिस की टीम आगे यह भी पता लगा रही है की इन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें:Murder in Delhi: भांजी को शराबी पति से बचाना मौसा को पड़ा भारी, जानें पूरा मामला