नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका साउथ थाना इलाके में दो कुत्तों की बेरहमी से हत्या करने का मामला (Two dogs were killed and hanged from tree) सामने आया है. दोनों की हत्या के बाद उनके शव को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया गया था, जिसमें से एक कुत्ते का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. लोगों का कहना है कि बेसहारा पशुओं के प्रति इस तरह की घटना के पीछे जिस किसी इंसान का हाथ है, वह इंसान नहीं राक्षस जैसी सोच रखता है. उसकी पहचान कर उसे उचित दंड मिलना चाहिए.
मिली जानकारी के अनुसार, एक कुत्ते की जान फंदे से लटके होने के कारण दम घुटने से हुई है. हालांकि दूसरे कुत्ते की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा. सूचना मिलने के बाद द्वारका साउथ थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर आईपीसी की धारा 429 (जीव जंतु के वध या उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि इलाके के बेसहारा कुत्तों को खाना खिलाने वाली एक महिला ने 27 दिसंबर को सेक्टर 9 स्थित खाली प्लॉट में इन कुत्तों के शव को देखा था, जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.