दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुंडका की नमकीन फैक्ट्री में वर्कर आपस में भिड़े, दो की मौत, पांच घायल

दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में होली पर किसी बात को लेकर आपस में वर्करों में झगड़ा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोग घायल हैं. घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Mar 8, 2023, 6:26 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में किसी बात को लेकर वर्करों में झगड़ा हो गया. इस झगडे़ में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं पांच लोग घायल हैं. इनमें से दो को सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया है, जबकि तीन का इलाज मुंडका के स्थानीय हॉस्पिटल में चल रहा है. डीसीपी आउटर हरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर 1:30 बजे के बाद पुलिस को लगातार 3 पीसीआर कॉल मिली थी. इसमें बताया गया कि झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हुए हैं.

यह घटना मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास फ्रेंड्स एनक्लेव में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि सोनू और अभिषेक गली नंबर 14 में रहते हैं. किसी बात को लेकर सोनू और दूसरे लोगों पर हमला कर दिया गया. इस झगड़े में 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया. वहां पर सोनू और नवीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अभिषेक और उसके साथ घायल दूसरे युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. जबकि 5 और लोग जो घायल हुए, उनका इलाज नजदीकी हॉस्पिटल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:Robber arrested in Delhi: चाकू की नोक पर लूट करने वाला अपराधी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. वहां से जरूरी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार जो 7 लोग घायल हुए हैं. इनमें से जिन दो वर्कर की मौत हुई है. वह सभी मुंडका की एक नमकीन फैक्ट्री में काम करते हैं. अभी झगड़े का कारण पता नहीं चल पाया है और इसकी छानबीन की जा रही है. मृतकों की डेड बॉडी को मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जो घायल अभी स्टेबल है. उनसे पूछताछ करके पूरे मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें:3 foreigners Drug Smuggler Arrested: दिल्ली में 1 करोड़ 65 लाख रुपये की दवाइयों के साथ 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details