दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाइक बेचने निकले थे ऑटो लिफ्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली अपराध की ताजा खबर

चोरी की बाइक बेचने निकले दो ऑटो लिफ्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो बाइक भी बरामद किया है.

delhi crime news
दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2021, 7:16 AM IST

नई दिल्ली: वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोनू कुमार और मुकुल के रूप में हुई है.

इनकी गिरफ्तारी से छावला और राजौरी गार्डन थाना के दो मामलों का खुलासा किया गया है. पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एसआई विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल सोनू, दीपक आदि की टीम ने इन दोनों को पकड़ने में कामयाबी पाई है.

दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: मोबाइल स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए नगली से द्वारका में आने वाले हैं. पुलिस टीम ने पालम रोड पर ट्रेप लगाया और उसी दौरान उनको पकड़ा. इनकी पहचान की गई, बाइक की जांच की गई तो बाइक चोरी की निकली. इनसे पूछताछ के बाद एक और बाइक चोरी की बरामद की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details