दिल्ली

delhi

ऑटो ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2021, 1:06 PM IST

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने ऑटो ड्राइवर को लूटने वाले दो आरोपियों को ट्रैफिक पुलिस और ड्राइवर की मदद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद राशिद और नौशाद अल्वी के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक सर्जिकल ब्लेड और लूट का ₹500 कैश बरामद कर लिया है.

Two accused who robbed an auto driver arrested in Delhi
ड्राइवर को लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली:डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी. इस दौरान देखा कि ट्रैफिक पुलिस स्टाफ व एक ऑटो ड्राइवर दो लोगों का पीछा कर रहे हैं. जिसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़ा गया.

वहीं शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे सर्जिकल ब्लेड दिखाकर 500 रुपये लूटकर दोनों आरोपी भाग रहे थे. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की मदद से उनका पीछा किया गया. आरोपियों की पहचान राशिद और नौशाद के रूप में हुई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:-बदरपुर: मनी चेंजर से लूट के मामले को पुलिस ने सुलझाया, दो गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके पास कोई काम नहीं था. उन्होंने जल्द पैसा कमाने के लिए आपराधिक वारदात को अंजाम देना शुरू किया. गिरफ्तार आरोपी राशिद सराय काले खां नई दिल्ली का रहने वाला है. वहीं नौशाद निजामुद्दीन इलाके का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से एक मामला दर्ज है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details