दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केकड़ा बताकर स्टार कछुओं की तस्करी, कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा - चेन्नई एयर कार्गो के कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा

दुर्लभ प्रजाति के जीवों में शामिल स्टार कछुए की तस्करी का मामला सामने आया है. जबकि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूचि के तहत इन्हें रखना अपराध की श्रेणी में आता है. दुर्लभ स्टार कछुओं की विदेशों में बहुत ज्यादा डिमांड है. पिछले कई सालों से स्टार कछुओं की तस्करी की जा रही है.

Turtle smuggling
कछुओं की तस्करी

By

Published : Aug 19, 2021, 11:34 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई एयर कार्गो के कस्टम अधिकारियों ने एक एक्सपोर्ट कन्साइनमेंट से 2247 स्टार कछुए बरामद किए हैं, जिन्हें थाइलैंड भेजा जा रहा था. इस कन्साइनमेंट को केकड़ों की कन्साइनमेंट बताकर तस्करी कर एक्सपोर्ट किया जा रहा था.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार थाइलैंड भेजे जा रहे कन्साइनमेंट को कीचड़ वाले 250 किलो केकड़े बताकर तस्करी करके भेजा जा रहा था, पर अलर्ट चेन्नई कार्गो कस्टम की टीम ने एक्सपोर्ट किये जा रहे कन्साइनमेंट की जांच में 2247 स्टार कछुए बरामद किए.

कछुओं की तस्करी.

ये भी पढ़ें: अपने ही पुलिस कर्मियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाएगी दिल्ली पुलिस, जानिए क्या है वजह

कार्गो कस्टम ने बरामद स्टार कछुओं को जब्त कर के पुनर्वास के लिए स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया है. अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. कस्टम विभाग इस बात का पता लगाने में जुटा है कि यह कार्गो किस व्यक्ति या संस्था ने थाईलैंड भेजने के लिए सौंपा था और साथ ही थाईलैंड में यह किसे डिलीवर होना था.

बताते चलें कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची के तहते कछुओं की 4 प्रजातियां लुप्तप्राय की श्रेणी में शामिल हैं. भारत में आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा और तेलंगाना में इस प्रजाति के कछुए पाए जाते हैं. इन कछुओं की विदेशों में ज्यादा डिमांड है. चूंकि भारतीय कानून के तहत स्टार कछुओं को रखना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है इस लिए तस्कर इसे गुप्त तरीके से विदेशों में बेचते हैं.

Last Updated : Aug 19, 2021, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details