दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: मुख्य सड़क पर टूट कर गिरने की कगार पर है पेड़, बना रहता है हादसे का खतरा - Accident can happen anytime in sector 22 dwarka

उप नगरी द्वारका सेक्टर 22 स्थित साईं मंदिर वाली रोड पर झुका हुआ पेड़ वाहन चालकों के लिए तलवार की तरह हवा में लटक रहा है. जो किसी भी वक्त टूट कर गिरने से किसी की भी जान ले सकता है.

मुख्य सड़क पर टूटने की कगार पर पेड़
मुख्य सड़क पर टूटने की कगार पर पेड़

By

Published : Feb 11, 2021, 10:30 AM IST

नई दिल्ली: स्पीड से आ रही गाड़ी के पहिए के नीचे अगर पत्थर का एक टुकड़ा भी आ जाता है तो गाड़ी पूरी तरह से अनियंत्रित होकर बड़े सड़क हादसे का शिकार बन जाती है. लेकिन उप नगरी द्वारका सेक्टर 22 स्थित साईं मंदिर वाली रोड पर झुका हुआ पेड़ वाहन चालकों के लिए तलवार की तरह हवा में लटक रहा है. जो किसी भी वक्त टूट कर गिरने से किसी की भी जान ले सकता है.

मुख्य सड़क पर टूटने की कगार पर पेड़



कभी भी टूट कर गिर सकता है पेड़
इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं सड़क के बगल में बने फुटपाथ पर लगा पेड़ किस हद तक सड़क की तरफ झुका हुआ है. लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि पेड़ का झुकाव इतना ज्यादा है कि वह आने जाने वाली गाड़ियों के रास्ते में बाधा उत्पन्न कर रहा है और कभी भी टूट कर गिर सकता है. जिसके चलते वहां से आने जाने वाले वाहन चालकों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है.



मौत की तलवार से कम नहीं पेड़
फिलहाल दिन का समय होने के कारण वाहन चालक अभी तो किसी तरह निकल जा रहे हैं. लेकिन रात के अंधेरे में यह पेड़ किसी के लिए मौत की तलवार से कम नहीं होगा. साईं मंदिर के पंडित का कहना है कि झुके हुए पेड़ से लोगों को काफी परेशानी हो रही है इसलिए प्रशासन को समय रहते इस पेड़ को कटवा देना चाहिए ताकि कोई दुर्घटना न हो सके.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: हरित विकास क्षेत्र पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, डीडीए बोर्ड ने दी मंजूरी



प्रशासन होगा हादसे का जिम्मेदार
आपको बता दें कि शाम के बाद इस रोड पर हजारों की संख्या में वाहनों का आना जाना होता है. ऐसे में पेड़ के झुके होने से दुर्घटना होने के 99% से ज्यादा संभावना है. जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details