दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Transgender Murder Case: रोहिणी में लिव इन दम्पती ने की थी ट्रांसजेंडर की हत्या, जानें किस बात पर हुई थी लड़ाई - delhi murder

दिल्ली के प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में 29 जून को जापानी पार्क के पास किन्नर का शव मिला था. पुलिस ने अब मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 4:51 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी रेंज-II की अपराध शाखा की टीम ने प्रेमी युगल (लिव-इन में रह रहे) को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से थाना प्रशांत विहार इलाके में हुई ट्रांसजेंडर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस के अनुसार, 29 जून की शाम जापानी पार्क, रोहिणी के पास एक ट्रांसजेंडर का शव मिला था. मृतक की पहचान नवीन उर्फ खुशी (26) के रूप में हुई थी, जो सुल्तानपुरी, दिल्ली का रहने वाला था.

क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच के दौरान इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. तब पता चला कि कुछ अज्ञात व्यक्ति नीले रंग की बलेनो कार में आए थे और शव को वहां फेंककर चले गए. कार की पहचान लोकल पुलिस ने कर ली थी, लेकिन हत्या करने वालों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका था. इसके बाद पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह की देखरेख में सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया. टीम द्वारा बाइक सवार एक लड़के की संदिग्ध गतिविधि देखी गई. इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और लिव इन पार्टनर को उसके घर से पकड़ लिया.

हत्याकांड का खुलासा: पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि आरोपी की लिव इन पार्टनर और नवीन उर्फ खुशी दोनों बीएसए अस्पताल, रोहिणी, दिल्ली के पास सड़क किनारे अनैतिक कार्य में संलिप्त थे. नवीन सुल्तानपुरी का एक ट्रांसजेंडर था. उनके बीच आमतौर पर प्रतिस्पर्धा और ग्राहकों को लुभाने के दौरान पैसे को लेकर झगड़ा होता था. 29 जून को रात लगभग 01:30 बजे नवीन और आरोपी के बीच ग्राहकों को लेकर झगड़ा हुआ. इस दौरान नवीन ने उसके साथ मारपीट की और लिफ्ट लेकर बलेनो कार में सवार होकर मौके से फरार हो गई.

दूसरा आरोपी (बॉयफ्रेंड) अपनी मोटरसाइकिल पर घटना स्थल से 20-30 मीटर की दूरी पर खड़ा था. आरोपी लड़की बाइक पर बैठ गई और दोनों ने कार का पीछा किया. उन्होंने बलेनो कार को ओवरटेक किया और वीर अपार्टमेंट, जापानी पार्क, रोहिणी के पास रोक लिया. आरोपी व्यक्ति कार की बाईं ओर की खिड़की के पास गया, जहां नवीन बैठा था. दोनों ने नवीन उर्फ खुशी को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए. चाकू लगने के कारण पीड़ित ने दम तोड़ दिया. कार में शव देखकर बलेनो कार में सवार दोनों व्यक्ति घबरा गए और शव को गेट नंबर 3, जापानी पार्क के पास फेंक दिया. इसके बाद वे अपने-अपने घरों को लौट गए.

ये भी पढ़ें:Mangolpuri riots murder case: क्राईम ब्रांच ने हत्या और दंगे के आरोपी बदमाश शहजाद को किया गिरफ्तार

वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद: क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया गया. आरोपी रोहिणी का रहने वाला है. वह नशे का आदी है. पिछले 1.5 साल से वह एक लड़की के साथ लिव-इन में रह रहा था. लड़की मुरैना, मध्य प्रदेश की रहने वाली है. उसने 2012 में किसी दूसरे सख्स से शादी की और उनका 9 साल का एक बेटा भी है. लेकिन वह अपने पति और बेटे से अलग रहकर नशे की आदी हो गई और अनैतिक कार्य में लिप्त हो गई.

ये भी पढ़ें:रोहिणी में जापानी पार्क के पास मिला किन्नर का शव, केजरीवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details